Jan 11, 2024

जब बेटी आइरा की शादी में 'बाबुल की दुआएं' गाने लगे आमिर खान

राहुल यादव

क्रिश्चियन रीति-रिवाज से की शादी

आइरा खान और नूपुर शिखरे ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की है। इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

Source: varinder chawla/Insta

उदयपुर में की शादी

कपल राजस्थान के उदयपुर के होटल ताज अरावली पैलेस एक-दूजे का हुआ। इस दौरान आइरा को व्हाइट कलर की ड्रेस में दुल्हन बने देखा गया।

Source: Varinder chawla/Insta

भावुक हुए आमिर खान

बेटी की शाद को खान फैमिली ने काफी इन्जॉय किया। इस दौरान आमिर खान बेटी को दुल्हन बने देख इमोशनल भी हो गए थे।

Source: Varinder Chawla/Insta

आमिर ने गाया गाना

वहीं, संगीत सेरेमनी में आमिर खान ने आइरा के लिए 'बाबुल की दुआएं' गाना गाया। उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Source: Varinder chawla/Insta

इस दिन देंगे रिसेप्शन

डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद 13 जनवरी को आइरा और नूपुर मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में रिसेप्शन देने वाले हैं। इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं।

Source: Varinder Chawla/Insta

पहले कोर्ट में रजिस्टर की शादी

आपको बता दें कि उदयपुर में रॉयल वेडिंग से पहले कपल ने 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी। ताज लैंड एंड्स से दोनों की शादी रजिस्टर हुई थी।

Source: Varinder Chawla/Insta

2020 में हुई थी मुलाकात

बहरहाल, आइरा खान और नूपुर शिखरे के रिश्ते और प्यार की बात करें तो कोरोना काल में इनका प्यार परवान चढ़ा था। इनके रिश्ते की शुरुआत साल 2020 में हुई थी।

Source: Varinder Chawla/Insta

मलाइका अरोड़ा की फेवरेट है ये देसी चीज, खूब खाते हैं हिंदुस्तानी