अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली से जुड़ी रोचक बातें
Source:@rupaliganguly/Insta
Nov 22, 2022
rituraj
रुपाली गांगुली का जन्म 5 अप्रैल 1977 को कोलकाता में हुआ था। रुपाली के पिता अनिल गांगुली मशहूर फिल्म निर्देशक थे।
Source:@rupaliganguly/Insta
रुपाली ग्रेजुएट हैं। उन्होंने होटल मैनेजमेंट किया है।
Source:@rupaliganguly/Insta
रुपाली ने महज सात साल की उम्र में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। साल 1985 में आई फिल्म साहेब में रुपाली ने बतौर बाल कलाकार काम किया था।
Source:@rupaliganguly/Insta
इसके बाद रुपाली ने साल 1987 में अपने पिता के निर्देशन में बनी फिल्म मेरा यार मेरा दुश्मन में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था।
Source:@rupaliganguly/Insta
रुपाली ने साल 2000 में सीरियल सुकन्या से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था। इसके बाद वो कई सीरियल्स और शोज में नज़र आईं।
Source:@rupaliganguly/Insta
रुपाली गांगुली ने साल 2013 में अश्विन के वर्मा के साथ शादी रचाई। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से काफी लंबा ब्रेक लिया था।
Source:@rupaliganguly/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें
क्या देखा आपने डोनल बिष्ट का लेडी बॉस लुक