Source:@abdu_rozik/Insta
Oct 06, 2022
rituraj
Source:@abdu_rozik/Insta
अब्दु राजिक का जन्म 3 सितंबर 2003 को ताजिकिस्तान के पंजाकेंट जिले के गिशदरवा में हुआ था।
Source:@abdu_rozik/Insta
राजिक ने 6 साल की उम्र में एक गायक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। अब्दुल ताजिकिस्तान के एक मशहूर गायक और संगीतकार है।
Source:@abdu_rozik/Insta
सिंगर होने के साथ साथ वो फेमस ब्लॉगर है। ‘एवलॉन मीडिया’ नाम से उनका एक यूट्यूब चैनल भी है।
Source:@abdu_rozik/Insta
अब्दु राजिक जेनेटिक डिसऑर्डर से पीड़ित हैं जिसकी वजह से उनकी लम्बाई नहीं बढ़ी।
Source:@abdu_rozik/Insta
रजिक ने बताया है कि उन्होंने यह मुकाम हासिल करने के लिए काफी स्ट्रगल किया है। एक समय में उनके पास रहने के लिए अच्छा घर तक नहीं था। उनके घर की छत से पानी टपकता था।
Source:@abdu_rozik/Insta
मौजूदा वक्त में राजिक करोड़ो के मालिक हैं। उनकी कुल संपत्ति 1.5 से 2 करोड़ रुपए है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें