खाकी: द बिहार चैप्टर में च्यवनप्राश साहू की भूमिका निभाने वाले एक्टर जतिन सरना से जुड़ी दिलचस्प बातें
Dec 05, 2022
rituraj
Source:@thejatinsarna/Insta
वेब सीरीज खाकी: द बिहार चैप्टर 25 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई। इस वेब सीरीज में विलेन च्यवनप्राश साहू का रोल प्ले कर रहे एक्टर जतिन सरना ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।
Source:@thejatinsarna/Insta
इस वेब सीरीज में विलेन च्यवनप्राश साहू की भूमिका को जतिन सरना ने बखूबी निभाया है।
Source:@thejatinsarna/Insta
इससे पहले जतिन सेक्रेड गेम्स में बंटी का रोल प्ले करते दिखे थे। उनके इस किरदार को काफी पसंद किया जा गया था।
Source:@thejatinsarna/Insta
जतिन सरना फिल्म 83 में भी नज़र आए थे। इस फिल्म में उन्होंने क्रिकेटर मदन लाल का किरदार निभाया था।
Source:@thejatinsarna/Insta
जतिन सरना अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तो जाने ही जाते हैं। इसके साथ ही उनकी डायलॉग डिलीवरी भी कमाल की है।
Source:@thejatinsarna/Insta
बता दें कि वेब सीरीज खाकी: द बिहार चैप्टर आईपीएस अमित लोढ़ा द्वारा लिखी गई किताब बिहार डायरीज पर आधारित है।