सोनू सूद से जुड़ी दिलचस्प बातें 

Source: sonu_sood/insta

Source: sonu_sood/insta

एक्टर का जन्म

सोनू सूद का जन्म पंजाब के मोंगा जिले में 30 जुलाई, 1973 को हुआ था।

Source: sonu_sood/insta

एक्टर की पढ़ाई

जन्म के बाद सोनू ने अपनी शुरुआती शिक्षा पंजाब से हासिल की और आगे की पढ़ाई उन्होंने नागपुर में की।

Source: sonu_sood/insta

मॉडलिंग

सोनू ने मॉडलिंग की है और इसके बाद उन्होंने मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में भाग लिया था।

Source: sonu_sood/insta

लव स्टोरी

सोनू की पत्नी का नाम सोनाली सूद है। दोनों की मुलाकात नागपुर में हुई थी। सोनू इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और सोनाली एमबीए कर रहीं थी।

Source: sonu_sood/insta

सोनू का संघर्ष

सोनाली सूद कभी नहीं चाहती थी कि सोनू एक्टिंग करें। उन दिनों वे मुंबई में एक छोटे से वन बीएचके फ्लैट में किराए में रहते थे।

Source: sonu_sood/insta

करियर की शुरुआत

सोनू ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1999 की तमिल फिल्म 'कल्लाझागर' से की थी। सोनू ने 2002 में बॉलीवुड में फिल्म 'शहीद ए आजम' से डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने भगत सिंह का किरदार निभाया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें