सैफ अली खान से जुड़ी दिलचस्प बातें
Source: saifalikhan_online/insta
Source: saifalikhan_online/insta
छोटे नवाब
सैफ अली खान के पूर्वज पटौदी रियासत के नवाब थे। इस नाते सैफ़ को भी छोटे नवाब भी कहा जाता है।
Source: saifalikhan_online/insta
माता-पिता
सैफ़ के पिता मंसूर अली ख़ान पटौदी एक मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी थे जबकि उनकी मां शर्मिला टैगोर हिन्दी फिल्मों की एक लोकप्रिय अभिनेत्री थीं।
Source: saifalikhan_online/insta
स्कूलिंग
सैफ ने अपनी स्कूलिंग से लेकर यूनीवर्सिटी तक की पढ़ाई इंग्लैंड से की है।
Source: saifalikhan_online/insta
अमृता सिंह से शादी
सैफ अली खान ने 1992 में ही जब उनके करियर के शुरुआती दौर ही थे अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी करके सबको चौंका दिया था। अमृता उनसे उम्र में 12 साल बड़ी थीं।
Source: saifalikhan_online/insta
करीना से की दूसरी शादी
2007 अक्टूबर में साफ-करीना एक-दूसरे को डेट करने लगे और फिर पांच साल तक लिव-इन में रहने के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया।
Source: saifalikhan_online/insta
सैफ के हैं 4 बच्चे
सैफ ने अक्टूबर 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हुए थे बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान। इसके बाद अमृता से तलाक लेकर सैफ ने करीना कपूर से शादी की और दोनों के दो बेटे हुए।
Source: saifalikhan_online/insta
अथाह संपत्ति के मालिक
सैफ अली खान अपनी पारिवारिक प्रापर्टी को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक सैफ़ की पटौदी में उनके महल और पूर्वजों की पूरी संपत्ति करीब हज़ार करोड़ रुपए की बताई जा रही है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें