रवीना टंडन से जुड़ी रोचक बातें

Source:@officialraveenatandon/Insta

पॉप्युलर एक्ट्रेस

रवीना टंडन 90 के दशक की सबसे पॉप्युलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 

Source:@officialraveenatandon/Insta

रवीना के पिता का निधन

रवीना के पिता का हाल ही में 11 फरवरी 2022 को निधन हो गया। एक्ट्रेस के पिता 87 साल के थे।

Source:@officialraveenatandon/Insta

पिता ने रखा रवीना का नाम

रवीना के पिता ने ही एक्ट्रेस का नाम रखा था। वो अपने पिता के बेहद करीब थीं।

Source:@officialraveenatandon/Insta

ऐसे रखा गया नाम

रवीना के पिता का नाम रवि और मां का नाम वीना था जिन्हें जोड़कर उनका नाम रवीना रखा गया।

Source:@officialraveenatandon/Insta

पढ़ाई और मॉडलिंग

रवीना ने अपनी पढ़ाई मुंबई से की हैं। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी।

Source:@officialraveenatandon/Insta

पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग

कॉलेज के दिनों में रवीना ने अपनी पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग शुरू कर दी थी। कॉलेज के दिनों में ही उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे।

Source:@officialraveenatandon/Insta

डेब्यू फिल्म

रवीना टंडन ने फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई थी।

Source:@officialraveenatandon/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें