रसिका दुग्गल से जुड़ी दिलचस्प बातें

Source:@rasikadugal/Insta

रसिका का जन्म

रसिका दुग्गल का जन्म 17 फरवरी 1985 को जमशेदपुर में हुआ था।

Source:@rasikadugal/Insta

पढ़ाई

उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली से गणित में विज्ञान स्नातक की डीग्री हासिल की।

Source:@rasikadugal/Insta

15 साल का फिल्मी करियर

रसिका को इंडस्ट्री में आए 15 साल हो चुके हैं। साल 2007 में उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस दौरान वो अनवर और नो स्मोकिंग जैसी फिल्मों में दिखी थीं।

Source:@rasikadugal/Insta

सर्पोटिंग रोल्स

15 साल के अपने करियर में रसिका 20 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन उन्हें कभी लीड रोल नहीं मिला।

Source:@rasikadugal/Insta

मिर्जापुर से मिली पहचान

रसिका दुग्गल को वेब सीरीज मिर्जापुर से पहचान मिली। इस वेब सीरीज में उन्होंने बीना त्रिपाठी का रोल प्ले किया था।

Source:@rasikadugal/Insta

लीड रोल

रसिका वेब सीरीज आउट ऑफ लव में लीड रोल में नज़र आई थीं।

Source:@rasikadugal/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें