क्रिस्टल डिसूजा से जुड़ी दिलचस्प बातें

Source:@krystledsouza/Insta

एक्ट्रेस का जन्म 

क्रिस्टल डिसूजा का जन्म 1 मार्च 1990 को मुंबई में हुआ था।

Source:@krystledsouza/Insta

बॉलीवुड डेब्यू

क्रिस्टल डिसूजा ने फिल्म चेहरे से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में वो अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ नज़र आई थीं।

Source:@krystledsouza/Insta

रातों की उड़ गई थी नींद

इस फिल्म की शूटिंग से पहले उनकी रातों की नींद उड़ गई थी। इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

Source:@krystledsouza/Insta

नर्वस थीं

उन्होंने बताया था कि अमिताभ बच्चन के सामने एक्टिंग करने को लेकर वो काफी नर्वस थीं। इसलिए वो रात में सो नहीं पाईं।

Source:@krystledsouza/Insta

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस

क्रिस्टल डिसूजा टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस हैं। वो एक हजारों में मेरी बहना सीरियल में काम कर चुकी हैं।

Source:@krystledsouza/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें