किम शर्मा से जुड़ी दिलचस्प बातें

Source:@kimsharmaofficial/Insta

एक्ट्रेस का जन्म 

किम शर्मा का जन्म 21 जनवरी 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था।

Source:@kimsharmaofficial/Insta

बॉलीवुड डेब्यू

किम शर्मा ने फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म साल 2000 में आई थी।

Source:@kimsharmaofficial/Insta

मॉडलिंग

किम शर्मा फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग करती थीं।

Source:@kimsharmaofficial/Insta

ऐड में काम

किम शर्मा क्लोज-अप टूथपेस्ट के ऐड में काम कर चुकी हैं।

Source:@kimsharmaofficial/Insta

एजुकेशन

किम शर्मा ने इंटर क्लास तक ही पढ़ाई की है। एक्ट्रेस कभी कॉलेज नहीं गईं।

Source:@kimsharmaofficial/Insta

अफेयर 

किम शर्मा की अफेयर लिस्ट लंबी है। उनका 6 लोगों के साथ अफेयर रहा। इन दिनों वो लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं।

Source:@kimsharmaofficial/Insta

शादी और तलाक

किम ने साल 2010 में अली पुंजानी से शादी रचाई थी। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला। साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था।

Source:@kimsharmaofficial/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें