जैकलीन फर्नांडिस से जुड़ी रोचक बातें
Source:@jacquelinef143/Insta
एक्ट्रेस का जन्म
जैकलीन फर्नांडिस का जन्म 11 अगस्त 1985 को कोलंबो, श्रीलंका में हुआ था।
Source:@jacquelinef143/Insta
टॉप एक्ट्रेस
जैकलीन की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में की जाती है। उन्होंने बहुत कम ही समय में ये मुकाम हासिल किया है।
Source:@jacquelinef143/Insta
मिस यूनिवर्स श्रीलंका
जैकलीन साल 2006 में मिस यूनिवर्स श्रीलंका पेजेंट का खिताब जीत चुकी हैं।
Source:@jacquelinef143/Insta
बॉलीवुड डेब्यू
साल 2009 में जैकलीन ने फिल्म अलादिन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Source:@jacquelinef143/Insta
टीवी रिपोर्टर
जैकलीन फिल्मों और मॉडलिंग में आने से पहले बतौर टीवी रिपोर्टर काम कर चुकी हैं। उन्होंने सिडनी यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है।
Source:@jacquelinef143/Insta
मॉडलिंग
इसके बाद जैकलीन ने मॉडलिंग में कदम रखा और यहां भी उन्होंने अपना परचम लहराया।
Source:@jacquelinef143/Insta
रिएलिटी शो
जैकलीन रिएलिटी शो में भी नज़र आ चुकी हैं। एक्ट्रेस झलक दिखला जा सीजन 9 में बतौर जज नज़र आई थीं।
Source:@jacquelinef143/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें