हेली शाह से जुड़ी दिलचस्प बातें

Source:@hellyshahofficial/Insta

हेली का जन्म 

हेली शाह का जन्म 7 जनवरी 1996 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था।

Source:@hellyshahofficial/Insta

एक्टिंग डेब्यू

हेली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 8वीं क्लास में की थी।

Source:@hellyshahofficial/Insta

पहला सीरियल

हेली शाह पहली बार टीवी सीरियल गुलाल में नज़र आई थीं। इसके बाद वो दीया और बाती में भी नज़र आईं।

Source:@hellyshahofficial/Insta

पॉपुलैरिटी

हेली को टीवी सीरियल स्वरागिनी से पॉपुलैरिटी मिली। इस सीरियल में उन्होंने स्वरा का किरदार निभाया था। उनके इस किरदार को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था।

Source:@hellyshahofficial/Insta

रियलिटी शो

हेली रियलिटी शो में नज़र आ चुकी हैं। वो झलक दिखलाजा में नज़र आई थीं।

Source:@hellyshahofficial/Insta

वेब सीरिज

हेली टीवी सीरियल के अलावा वेब सीरिज में भी नज़र आ चुकी हैं।

Source:@hellyshahofficial/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें