फरहान अख्तर से जुड़ी दिलचस्प बातें

Source:@faroutakhtar/Insta

एक्टर का जन्म 

फरहान अख्तर का जन्म 9 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था।

Source:@faroutakhtar/Insta

गीतकार के बेटे

फरहान मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर के बेटे हैं। 

Source:@faroutakhtar/Insta

टैलेंटेड एक्टर

फरहान बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। फरहान अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और गायक हैं।

Source:@faroutakhtar/Insta

शादी

फरहान अख्तर ने साल 2000 में अधुना भावनी से शादी रचाई थी।

Source:@faroutakhtar/Insta

नहीं चला रिश्ता

फरहान और अधुना की शादी 17 साल ही चल सकी। 17 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए। 

Source:@faroutakhtar/Insta

दो बच्चे

फरहान की अधुना से दो बेटियां हैं जिनका नाम अकीरा और शाक्या है

Source:@faroutakhtar/Insta

बतौर निर्देशक पहली फिल्म

फरहान अख्तर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म दिल चाहता है। 

Source:@faroutakhtar/Insta

दूसरी शादी

फरहान अख्तर ने 19 फरवरी को शिबानी दांडेकर से शादी रचाई है।

Source:@faroutakhtar/Insta