एवलिन शर्मा से जुड़ी रोचक बातें
Source:@evelyn_sharma/Insta
एवलिन शर्मा का जन्म
एवलिन शर्मा का जन्म 12 जुलाई 1986 को फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में हुआ था।
Source:@evelyn_sharma/Insta
माता-पिता
एवलिन की मां जर्मन हैं जबकि उनके पिता पंजाबी हैं।
Source:@evelyn_sharma/Insta
बॉलीवुड में पहचान
साल 2013 में आई फिल्म ये जवानी है दीवानी से एवलिन शर्मा को पहचान मिली।
Source:@evelyn_sharma/Insta
ब्रेस्टफीडिंग को लेकर चर्चा में
इन दिनों एक्ट्रेस ब्रेस्टफीडिंग को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में ब्रेस्टफीडिंग की एक तस्वीर शेयर की हैं जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया है।
Source:@evelyn_sharma/Insta
शर्म क्यों
एवलिन का मानना है कि ब्रेस्टफीडिंग एक नेचुरल प्रोसेस है। ऐसे में इसमें शर्माने की कोई बात नहीं है।
Source:@evelyn_sharma/Insta
शादी और प्रेग्नेंसी
एवलिन शर्मा ने 15 मई 2021 को तुषान भिंडी से शादी रचाई और 6 महीने के बाद ही उन्होंने बेटी को जन्म दिया।
Source:@evelyn_sharma/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें