शमिता शेट्टी से जुड़ी दिलचस्प बातें

Source: shamitashetty_official/insta

Source: shamitashetty_official/insta

शमिता का जन्म

शमिता शेट्टी का जन्म 2 फरवरी 1979 को मैंगलोर में सुनंदा और सुरेंद्र शेट्टी के घर हुआ था।

Source: shamitashetty_official/insta

शमिता की पढाई

शमिता को बचपन से ही फैशन में दिलचस्पी थी। सिडेनहैम कॉलेज से एक्ट्रेस ने ग्रैजुएशन की पढ़ाई पूरी की।

Source: shamitashetty_official/insta

शिल्पा शेट्टी की बहन

बॉलीवुड की फिटनेस ‘क्वीन’ शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन हैं शमिता।

Source: shamitashetty_official/insta

शरारा गर्ल

शमिता एक बेहतरीन डांसर हैं। आज भी लोग उन्हें शरारा गर्ल कहकर पुकारते हैं।

Source: shamitashetty_official/insta

सोलो हिट

साल 2006 में शमिता शेट्टी ने फिल्म 'जहर' में इमरान हाशमी के साथ काम किया था। ये फिल्म शमिता की पहली सोलो हिट थी बटोरी थी।

Source: shamitashetty_official/insta

इंटीरियर डिजाइनर शमिता

फैशन डिजाइनिंग के साथ ही शमिता को इंटीरियर डिजाइनिंग का भी बहुत शौक है। एक्ट्रेस ने विदेशों में कुछ प्रॉपर्टीज को डिजाइन किया है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें