May 17, 2025

Cannes 2025 में बालों से बनी ड्रेस पहनकर पहुंची ये इंडियन एक्ट्रेस

गुंजन शर्मा

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में एक्ट्रेस और एंटरप्रेन्योर पारुल गुलाटी अपने अलग अंदाज में पहुंचीं।

पारुल ने बालों से बनी एक ड्रेस पहनी थी, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

हर कोई पारुल गुलाटी की ड्रेस देखकर हैरान है कि आखिर उन्हें ये आइडिया आया कैसे?

पारुल की ड्रेस को ITRH² लेबल द्वारा विशेष रूप से डिजाइन किया गया था।

पारुल की ड्रेस बालों की बनीं चोटियों को मिलाकर बनाई गई थी।

पारुल निश हेयर नाम की एक कंपनी चलाती हैं, जिसमें वो हेयर एक्टेंशन बनाती हैं।

इसलिए उन्होंने अपनी ड्रेस को भी बालों से बनाने के बारे में सोचा।

मलाइका ही नहीं बढ़ती उम्र में अदिति राव हैदरी भी यंग एक्ट्रेस को देती हैं मात