Jul 11, 2023Vivek Yadav

Source:Tulsi Kumar/FB

इंडिया की 5 सबसे अमीर महिला सिंगर्स, जानिए कितना करती हैं चार्ज

नेहा कक्कड़ से लेकर सुनिधि चौहन तक एक गाने के लाखों में चार्ज करती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उन पांच महिला सिंगर्स के बारे में जो सबसे अमीर हैं।

Source:Shreya Ghoshal/FB

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुलसी कुमार सबसे अमीर फीमेल सिंगर हैं। उनके पास करीब 200 करोंड़ रुपये की प्रॉपर्टी है। एक गाने के तुलसी कुमार करीब 35 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

Source:Tulsi Kumar/FB

तुलसी कुमार

श्रेया घोषाल की नेट वर्थ 180-185 करोड़ रुपये है। वो हर गाने के 20-25 लाख रुपये फीस लेती हैं।

Source:Shreya Ghoshal/FB

श्रेया घोषाल

सुनिधि चौहान की नेट वर्थ करीब 100 करोड़ रुपये है। एक गाने के लिए वो 20-22 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

Source:Sunidhi Chauhan/FB

सुनिधि चौहान

दिग्गज सिंगर आशा भोसले की नेट वर्थ करीब 80 करोड़ रुपये है। एक गाने के लिए वो 1-2 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

Source:Asha Bhosle/FB

आशा भोसले

करीब 40 करोड़ संपत्ति की माकिन नेहा कक्कड़ एक गाने के 8-10 लाख रुपये फीस लेती हैं।

Source:Neha Kakkar/FB

नेहा कक्कड़

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें