Jan 16, 2024
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों ओरिजनल कंटेंट के साथ-साथ रीमेक पर भी काफी जोर दिया जा रहा है। रीमेक होने के बावजूद इन फिल्मो को दर्शकों के जरिए काफी सराहा गया है, जिसका नतीजा इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी देखने को मिला है।
Source: express-archives
लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके भारत और पाकिस्तान में 22 रीमेक बन चुके हैं।
Source: express-archives
इस फिल्म का नाम है 'देवदास'। 'देवदास' शरत चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित एक बंगाली रोमांस उपन्यास है। सन् 1917 में उनकी यह नॉवेल प्रकाशित हुई थी।
Source: express-archives
इस नॉवेल पर आधारित पहली फिल्म साल 1928 में बनाई गई थी, जोकि एक साइलेंट मूवी थी। इस फिल्म का डायरेक्शन नरेश मित्रा ने किया था, जिसमें फणी बर्मा ने देवदास की, तारकबाला ने पार्वती की और निहारबाला ने चंद्रमुखी की भूमिका निभाई थी।
Source: express-archives
इसके बाद 1935 में इसे बंगाली भाषा में बनाया गया। एक साल बाद 1936 में बंगाली रीमेक बनाने वाले पीसी बरुआ ने हिंदुस्तानी भाषा यानी हिंदी-उर्दू में रीमेक बनाया।
Source: express-archives
वहीं 1937 में पीसी बरुआ ने इसका असमिया लैंग्वेज में भी रीमेक बनाया। यह फिल्म जितनी बार भी बनी हर बार हिट साबित हुई।
Source: Still From Film
ऐसे में साल 1953 में डायरेक्टर वेदांतं राघवय्या ने तेलुगू और तमिल भाषा में 'देवदास' बनाई। वहीं इसके दो साल बाद फिर से 1955 में हिंदी भाषा में देवदास बनाई गई।, जिसमें दिलीप कुमार, सुचित्रा सेन और वैजयंती माला मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
Source: express-archives
इस फिल्म की रिलीज के करीब 10 साल बाद 1965 में पाकिस्तान ने उर्दू भाषा में देवदास का रीमेक बनाया। इसके बाद भी भारत में फिल्म की कहानी और सफलता को देखते हुए रीमेक का सिलसिला जारी रहा।
Source: Still From Film
इसके बाद 1974 में तेलुगू भाषा में और 1979 में बंगाली भाषा में और 1989 में मलयालम भाषा में इसका रीमेक बनाया गया। साल 2002 में फिर से बंगाली और हिंदी भाषा में रीमेक बनाया गया।
Source: express-archives
2002 में रिलीज हुई हिंदी भाषा की फिल्म 'देवदास' का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था, जिसमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में नजर आये थे।
Source: express-archives
शाहरुख खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े। फिल्म के गाने आज भी फेमस हैं और इस फिल्म के कलाकारों की दमदार एक्टिंग आज भी लोगों का दिल जीत लेती है।
Source: express-archives
इस फिल्म की सफलता को देखते हुए 2010 में पाकिस्तान में एक बार फिर देवदास का रीमेक बनाया गया। पाकिस्तान के अलावा इस फिल्म को बांग्लादेश में भी दो बार बनाया गया था।
Source: Still From Film
भारत में साल 2009 में देवदास का आज के समय के हिसाब से मॉडर्न वर्जन बनाया गया, जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था। इस फिल्म का नाम उन्होंने 'देव डी' रखा।
Source: Still From Film
इस फिल्म के जितने भी रीमेक आए सभी सुपरहिट रहे। वहीं, फिल्मों के बाद भारत में वेब सीरीज भी आई और 2017 में 'देव डीडी' बनी।
Source: Still From Film
दिव्या खोसला कुमार ने ब्लैक साड़ी में ढाया कहर