Aug 14, 2023Vivek Yadav
Source:URI The Surgical Strike/FB
इस साल देश की आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। देशभक्ती पर कई फिल्में बनी हैं। ऐसे में जानते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने सच्चे देशभक्त का किरदार निभाया।
Source:shershaahmovie/FB
सिद्धार्थ मल्होत्रा: कैप्टन विक्रम बत्रा 1999 के कारगिल युद्ध में देश के लिए लड़ते हुए शहीद हो गये थे। साल 2021 में उनकी बायोपिक फिल्म 'शेरशाह' आई थी जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था।
Source:shershaahmovie/FB
सनी देओल: फिल्म बॉर्डर में सनी देओल ने 1971 भारत-पाक युद्ध में लोंगेवाला के हीरो 'मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी' की भूमिका निभाई थी।
Source:Sunny Deol/FB
जाह्नवी कपूर: द कारगिल गर्ल: साल 2020 में आई फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' कारगिल युद्ध में लड़ने वाली पहली इंडियन एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना पर बेस्ड है जिसमें जाह्नवी कपूर ने उनका किरदार निभाया था।
Source:Pankaj Tripathi/FB
अजय देवगन: फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में अजय देवगन ने 'स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक' की भूमिका निभाई थी। जिसमें भारत-पाक के बीच 1971 में हुए युद्ध की कहानी दिखाई गई है।
Source:Ajay Devgn/FB
विक्की कौशल: उरी अटैक पर बनी फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल वो ऑफिसर बने थे जिसने इस सफल ऑपरेशन की कमान संभाली थी।
Source:URI The Surgical Strike/FB
अदिवी शेष: शहीद मेजर संदीप उन्नीकष्णन की बायोपिक 'मेजर' में अदिवी शेष ने उनका किरदार निभाया था। संदीप उन्नीकृष्णन 2008 में हुए मुंबई हमले में शहीद हो गये थे।
Source:Sesh Adivi/FB
अक्षय कुमार: वैसे तो अक्षय कुमार कई फिल्मों में देशभक्त की भूमिका निभा चुके हैं लेकिन उनकी फिल्म 'केसरी' को लोगों ने खूब पसंद किया। केसरी सारागढ़ी (1897) की प्रसिद्ध युद्ध पर आधारित है।
Source:DharmaMovies
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें