करण जौहर का शो कॉफी विद करण का 7वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है और इसी के साथ देखने को मिलेगा सेलेब्स का फन मोमेंट।
ऐसे कई सेलेब्स हैं जिन्होंने इस शो में आकर अपने ही पार्टनर का पोल खोलकर रख दिया। यहां जानें विस्तार से –
कॉफी विद करण के सीजन 3 के पहले एपिसोड में रैपिड फायर राउंड के दौरान करण ने अभिषेक से ऐश्वर्या की एक ऐसी आदत के बारे में पूछा जो उन्हें इरिटेट करती है। इस पर अभिषेक ने कहा- 'ये थोड़ी अव्यवस्थित हैं।'
कॉफी विद करण के सीजन 5 में ट्विंकल ने बताया था कि एक इवेंट के दौरान अक्षय ने ट्विंकल से जींस का बटन खुलवाया था, जिसके बाद ट्विकंल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी और वो जेल जाने वाली थीं।
कॉफी विद करण शो में करण जौहर ने मीरा से शाहिद कपूर की एक अनॉइंग आदत के बारे में पूछा था। मीरा ने कहा था कि शाहिद बहुत डकार लेते हैं।
कॉफी विद करण के सीजन 5 में रैपिड फायर राउंड में करण जौहर ने अजय देवगन से पूछा था, 'नई जनरेशन में कौन सा एक्टर काजोल के साथ बेस्ट लगेगा?' इस पर अजय ने तुरंत कहा था- 'बतौर बेटा?' अजय की ये बात सुनकर काजोल हैरान रह गई थीं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें