Source: shivangijoshi18/insta
Source: divyankatripathidahiya/insta
टीवी की आदर्श और संस्कारी बहू दिव्यांका त्रिपाठी को भी बिग बॉस 16 के लिए अप्रोच किया गया है। बिग बॉस के घर में दिव्यांका अपनी एक अच्छी बहू का इमेज कितना बरकरार रख पाएंगी ये देखना दिलचस्प होगा।
Source: shivangijoshi18/insta
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ‘बिग बॉस 16’ में नजर आ सकती हैं। ‘अक्षरा’ के किरदार में जान डालकर शिवांगी हर घर की जान बन चुकी हैं। आज एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं।
Source: tinadatta/insta
टीवी शो ‘उतरन’ से घर-घर में फेमस हुईं टीना दत्ता आज अपने ग्लैमरस लुक्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। खबर है कि टीना को भी बिग बॉस 16 का न्योता दिया जा चुका है।
Source: jannatzubair29/insta
काफी कम समय में छोटे पर्दे का बड़ा नाम बन चुकी हैं जन्नत जुबैर। इन दिनों जन्नत खतरों के खिलाड़ी में धूम मचा रही हैं और इसके बाद वे बिग बॉस 16 में भी नजर आ सकती हैं।
Source: mmoonstar/insta
टीवी के हिट शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का किरदार निभा रही खूबसूरत मुनमुन दत्ता अपना ग्लैमर का तड़का बिग बॉस 16 में भी लगाती नजर आ सकती हैं। वे इस शो में बतौर कंटेस्टेंट पहुंच सकती हैं।
Source: its_poonam_pandey_/insta
अपने हॉट एंड बोल्ड लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली पूनम पांडे को भी बिग बॉस 16 का ऑफर मिला है। देखना ये है कि पूनम इस शो को स्वीकार करती है या नहीं और अगर हां, तो वे यहां क्या खलबली मचाएंगी।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें