Jun 02, 2024

मुस्लिम होकर भी पढ़ी इस डायरेक्टर ने भगवत गीता, खुद को बताया लकी

Archana Keshri

इम्तियाज अली इन दिनों फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' की सफलता को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में इस फिल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए इम्तियाज ने भागवत गीता का जिक्र किया है।

Source: imtiazaliofficial/instagram

डायरेक्टर ने बताया कि भगवत गीता ने उनकी जिंदगी बदल डाली है और इसका उनकी जिंदगी में बहुत महत्व है। उन्होंने बताया कि कैसे बचपन में उन्होंने गीता पढ़ी और इसके बाद उनकी थॉट प्रोसेस में क्या बदलाव आए।

Source: imtiazaliofficial/instagram

इम्तियाज ने कहा, "मैंने बहुत छोटे में ही हिंदू मैथोलॉजिकल किताबें पढ़ ली थीं और इसका मेरे जीवन में काफी असर भी पड़ा। मैं इसे बिना पढ़े नहीं रह पाया। मुझे इसके मायने समझ में आने लगे। भगवत गीता मेरे जीवन में भी एक महत्वपूर्ण किताब है।"

Source: imtiazaliofficial/instagram

उन्होंने आगे कहा,  "ये वो किताब है जिसे आज भी आप मेरी टेबल पर पाएंगे। एक टाइम था जब जब मेरे पिता ने सोचा कि मुझे ट्रेन से अकेले यात्रा करनी चाहिए। उस समय मैं शायद छठी कक्षा में रहा होऊंगा। तब हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं हुआ करते थे।"

Source: imtiazaliofficial/instagram

इम्तियाज ने अपने बचपन के दिन को याद करते हुए कहा, "एक बार जब मैं ट्रेन में बैठा था तो मैंने सोचा कि मुझे एक किताब खरीदनी चाहिए। मैं रेलवे स्टेशन के किताब वाले स्टॉल पर गया, लेकिन मेरे पास पैसे कम थे। ऐसे में कम पैसों में उस वक्त जो मुझे किताब मिली मैंने खरीद ली।"

Source: imtiazaliofficial/instagram

डायरेक्टर ने आगे कहा, "ये कितनी विडंबना की बात है कि वो किताब भगवत गीता थी। फिर मैंने उसको पढ़ना शुरू किया। उस समय मुझे ऐसा भी लगा कि मेरे आस-पास जो लोग हैं उन्हें सोचकर अजीब लग रहा होगा कि मैं गीता क्यों पढ़ रहा हूं।"

Source: imtiazaliofficial/instagram

इम्तियाज अली ने बताया कि इस किताब में कुछ ऐसी चीजें थीं जिन्हें समझने के लिए उन्हें 5-5, 6-6 बार पढ़ना पड़ा। उन्होंने कहा, "इसके बाद मैंने उस किताब को अपने पास रख लिया और मैं हर दिन चार-पांच पन्ने आज भी पढ़ता हूं।"

Source: imtiazaliofficial/instagram

उन्होंने आगे कहा, "उस किताब में पता नहीं क्या जादू है कि वह मेरे अंदर बस गई। अब तो इस किताब को मैं गहराई से जानता हूं। मैं लकी हूं कि मैंने ये किताब बचपन में ही पढ़ ली। इस किताब को पढ़कर मुझे लोगों को समझने में और मदद मिली।"

Source: imtiazaliofficial/instagram

डायरेक्टर ने आगे कहा, "भगवत गीता के कारण मेरे थॉट्स क्लियर होने लगे और मेरा चीजों को देखने का और सोचने का तरीका बदल गया। इसके अलावा मैंने और भी धार्मिक किताब पढ़ी। ये भी काफी इंटरेस्टिंग थीं और मुझे मनोरंजक लगीं। अगर मुझे रियल लाइफ में उसका कोई रिफ्रेंस मिल जाता है जिससे मैं रिलेट कर जाता हूं तो मेरा दिन बन जाता है।"

Source: other

सिद्धार्थ संग वेकेशन पर अदिति राव हैदरी, रोमांटिक तस्वीरें हुईं वायरल