Mar 31, 2024

करण जौहर के घर गर्लफ्रेंड संग किराए पर रहते हैं इमरान खान, 9 लाख है किराया!

राहुल यादव

आमिर खान के भांजे इमरान खान गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन को डेट करने को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वाइफ को तलाक देने के बाद लेखा संग उनकी नजदीकियों के काफी चर्चे हैं।

Source: file-express-photo

इमरान और लेखा को आमिर खान की बेटी आइरा खान के वेडिंग फंक्शन में साथ देखा गया था, तभी से इनके रिलेशनशिप को लेकर चर्चा जोरों पर है।

Source: file-express-photo

इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि एक्टर गर्लफ्रेंड संग लिवइन में रहने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने करण जौहर का घर किराए से ले लिया है।

Source: Lekha Washington/Insta

रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान और लेखा ने करण जौहर का 3 मंजिला घर किराए से लिया है और इसका महीने का किराया इतना है कि जानकर होश उड़ जाएंगे।

Source: Lekha Washington/Insta

खबरों की मानें तो करण जौहर के घर का किराया 9 लाख रुपए महीना बताया जा रहा है। हालांकि, इसे लेकर कपल की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

Source: Imran khan/Insta

कहा जा रहा है कि इससे पहले इमरान और लेखा पाली हिल स्थित बंगले में रह रहे थे, जिसकी किसी को भी जानकारी नहीं थी।

Source: Imran khan/Insta

आपको बता दें कि इससे पहले इमरान खान ने अवंतिका के साथ 2011 में शादी की थी। इस शादी से उनकी एक बेटी इमारा है, जिसका जन्म 2014 में हुआ था।

Source: Imran khan/Insta

हालांकि, पहली वाइफ अवंतिका संग एक्टर का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक सका और इनका तलाक हो गया। अवंतिका ने 2019 में ही उनका घर छोड़ दिया था।

Source: Imran khan/Insta

साउथ में नहीं जमा सिक्का तो इन एक्ट्रेसेस ने भोजपुरी में आजमाई किस्मत