Apr 18, 2023Priya Sinha

Source: ileana_official/insta

इलियाना की मां हैं मुस्लिम तो पिता कैथलिक, जानिए एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़े 5 राज

Source: ileana_official/insta

इलियाना डिक्रूज ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउसममेंट कर सबको चौंका दिया है क्योंकि एक्ट्रेस बिन ब्याही मां बनने जा रही हैं।

Source: ileana_official/insta

इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें बच्चे के कपड़े की तस्वीर है और साथ ही ‘Mama’ लिखा हुआ एक लॉकेट भी है।

Source: ileana_official/insta

इलियाना के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बरसात हो रही है। कुछ लोग बच्चे के पिता का नाम पूछ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग शादी कब हुई ये सवाल भी कर रहे हैं???

Source: ileana_official/insta

प्रेग्नेंसी के खबर के बीच चलिए जानते हैं इलियाना से जुड़ी 5 रोचक बातें –

Source: ileana_official/insta

इलियाना का जन्म 1 नवंबर, 1987 को मुंबई में हुआ था।

Source: ileana_official/insta

इलियाना के पिता का नाम रोनाल्डो डिक्रूज हैं और वे कैथोलिक हैं। वहीं, इलियाना की मां समीरा मुस्लिम हैं। इलियाना का एक भाई और दो बहनें भी हैं।

Source: ileana_official/insta

बताया जाता है कि इलियाना नास्तिक हैं और जब वे महद 10 साल की थी तभी उनका पूरा परिवार मुंबई से गोवा शिफ्ट हो गया था।

Source: ileana_official/insta

इलियाना ने अपना पहला मॉडलिंग पोर्टफोलियो साल 2003, जनवरी में बनाया था और वे कई रैंप शो में भी हिस्सा लिया करती थी।

Source: ileana_official/insta

इलियाना को बड़ा ब्रेक एक विज्ञापन के जरिए मिली थी जिसे राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था।