Apr 18, 2023Priya Sinha
Source: Ileana_official/insta
Source: Ileana_official/insta
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भले बड़े पर्दे से दूर हैं, पर वे अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं।
Source: Ileana_official/insta
इलियाना ने एक बार फिर अपने लेटेस्ट पोस्ट से इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। दरअसल, इलियाना के इस पोस्ट को देखकर लोग ये कयास लग रहे हैं कि इलियाना प्रेग्नेंट हैं।
Source: Ileana_official/insta
बता दें कि इलियाना ने शादी नहीं की है और अब वे मां बनने जा रही हैं, ऐसे में फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि पिता कौन है??? चलिए यहां जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो शादी से पहले हो गई थीं प्रेग्नेंट –
Source: aliaabhatt/insta
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से साल 2022, अप्रैल के महीने में शादी की थी। वहीं, शादी के 2 महीने बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर ये बात साफ कर दी की वे शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो चुकी थीं।
आलिया भट्ट
Source: nehadhupia/insta
एक्ट्रेस नेहा धूपिया की एक्टर अंगद बेदी के साथ शादी हुई थी और शादी के 6 महीने के अंदर ही उन्होंने अपनी बेटी मेहर को जन्म दिया था।
नेहा धूपिया
Source: mahimachaudhry1/insta
‘परदेस गर्ल’ महिमा चौधरी ने बॉबी मुखर्जी से शादी की थी लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वे शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं।
महिमा चौधरी
Source: neena_gupta/insta
एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी। नीना ने हमेशा ही शादी से पहले प्रेग्नेंसी को लेकर खुलकर बात कही है।
नीना गुप्ता
Source: sridevi.kapoor/insta
मशूहर एक्ट्रेस श्रीदेवी ने भी खुलकर कहा था कि जब उनकी बोनी कपूर से शादी हुई थी उस समय वे प्रेग्नेंट थी और ऐसा माना जाता है कि शादी के समय श्रीदेवी करीब 7 महीने की प्रेग्नेंट थीं।
श्रीदेवी
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें