May 28, 2023Vivek Yadav
Source:@aliaabhatt/Insta
IIFA Awards 2023: ब्रह्मास्त्र ने जीते सबसे ज्यादा ट्रॉफी, जानिए किसे मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड
आईफा अवार्ड 2023 में फिल्म ब्रह्मास्त्र ने सबसे ज्यादा 6 ट्रॉफी अपने नाम किया। इसके साथ संजय लीली भंसाली की गंगूबाई काढियावाड़ी को 5 अवार्ड्स मिले हैं।
Source:@hrithikroshan/Insta
विक्रम वेधा के लिए ऋतिक रोशन ने बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता है।
Source:@hrithikroshan/Insta
बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल - मेल
आलिया भट्ट ने गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए।
Source:@aliaabhatt/Insta
बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल- फीमेल
बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड बाबिल खान को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए और और शांतनु माहेश्वरी को कला के लिए मिला है।
Source:@babil.i.k/Insta
बेस्ट डेब्यू- मेल
खुशाली कुमार ने धोखा: राउंड डी कॉर्नर के लिए 'बेस्ट डेब्यू फीमेल' का अवॉर्ड मिला।
Source:@khushalikumar/Insta
बेस्ट डेब्यू - फीमेल
अनिल कपूर को जुगजुग जियो के लिए मिला है।
Source:@anilskapoor/Insta
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- मेल
मौनी रॉय ने ब्रह्मास्त्र लिए बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल फीमेल अवार्ड जीता है।
Source:@imouniroy/Insta
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- फीमेल
अरिजीत सिंह को ब्रह्मास्त्र के गाने केसरिया के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला है और इसी फिल्म के गाने रसिया के लिए श्रेया घोषाल ने बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड जीता है।
Source:@shreyaghoshal/Insta
बेस्ट प्लेबैक सिंगर- मेल और फीमेल