May 01, 2023Priya Sinha
Source: socialofficial/insta
Source: socialofficial/insta
अगर आपका ब्रेकअप हो गया है और आप बहुत तकलीफ में हैं तो ऐसे में ये 6 फिल्में मरहम का काम बखूबी करेंगी, यहां जानें इस लिस्ट में कौन सी 6 फिल्मों के नाम हैं शामिल –
Source: socialofficial/insta
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘तमाशा’ में ये दिखाया गया है कि कैसे सुबह 9 से शाम 5 की जिंदगी में कैसे एक शख्स अपने सपनों को खत्म कर रहा होता है और फिर बाद में वे अपनी खूबसूरत जिंदगी जी पाता है।
तमाशा
Source: worldcinemaforlife/insta
आलिया भट्ट और शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में बिगड़ते मेंटल हेल्थ और कैसे एक साइकोलॉजिस्ट मदद करता है इससे उभरने में, ये दिखाया गया है।
डियर जिंदगी
Source: bollywoodfilm_world/insta
प्यार, फरेब और एडिक्शन से भरी फिल्म ‘देव डी’ में दिखाया गया है कि कैसे दुनिया में सब कुछ खत्म होने के बाद भी कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होता है जिसके लिए आप जीने के लिए तैयार हो जाते हैं।
देव डी
Source: theredsparrow.in/insta
इरफान खान स्टारर फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ हमें ये सीख देती है कि समय चाहे कितना भी खराब क्यों ना हो अपने हालातों को स्वीकार करते हुए उसे बदलने की तैयारी में जुट जाना चाहिए।
द लंचबॉक्स
Source: uunchai_filmrajshri/insta
फिल्म ‘ऊंचाई’ 3 दोस्तों की कहानी है जिसमें मरते हुए दोस्त की आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए ट्रेकिंग पर जाते हैं। ये वाकई एक इमोशनल स्टोरी है।
ऊंचाई
Source: vijay_deverakonda_rowdy_143/insta
साउथ स्टार विजय देवराकोंडा स्टारर फिल्म ‘वर्ल्ड फेमस लवर’ में ये दिखाया गया है कि कैसे एक लेखक अपनी बुक पूरी करना चाहता है और उसे एहसास होता है कि आप अपने पार्टनर को हल्के में नहीं ले सकते हैं।
वर्ल्ड फेमस लवर
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें