Jan 29, 2025
सैफ अली खान पर हुए हमले के दो हफ्ते बाद करण जौहर ने इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू का ऐलान किया है।
Source: ibrahim ali khan/insta
करण ने इंस्टाग्राम पर इब्राहिम की तस्वीरें शेयर करते हुए ये बड़ा ऐलान किया।
Source: ibrahim ali khan/insta
साथ ही अमृता के साथ अपने रिश्ते को भी याद करते हुए लिखा, "फिल्में उनके खून, उनके जीन में हैं।"
Source: ibrahim ali khan/insta
करण ने इब्राहिम की तस्वीरों के साथ याद किया कैसे अमृता सिंह ने उनके पिता यश जौहर के साथ 1984 की फिल्म 'दुनिया' में काम किया था।
Source: ibrahim ali khan/insta
इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू का ऐलान उनकी बहन सारा अली खान ने भी किया है।
Source: Ibrahim ali khan/insta
बता दें कि हीरो बनने से पहले ही इब्राहिम पैपराजी के बीच फेमस हैं।
Source: ibrahim ali khan/Insta
इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू की खबर जानकर अब सोशल मीडिया यूजर्स काफी एक्साइटेड हैं।
Source: ibrahim ali khan/insta
फराह खान ने हिना खान के लिए बनाया स्पेशल यखनी पुलाव