Jan 29, 2025

सैफ अली खान पर हमले के कुछ हफ्ते बाद ही इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू की घोषणा

Gunjan Sharma

सैफ अली खान पर हुए हमले के दो हफ्ते बाद करण जौहर ने इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू का ऐलान किया है।

Source: ibrahim ali khan/insta

करण ने इंस्टाग्राम पर इब्राहिम की तस्वीरें शेयर करते हुए ये बड़ा ऐलान किया।

Source: ibrahim ali khan/insta

साथ ही अमृता के साथ अपने रिश्ते को भी याद करते हुए लिखा, "फिल्में उनके खून, उनके जीन में हैं।"

Source: ibrahim ali khan/insta

करण ने इब्राहिम की तस्वीरों के साथ याद किया कैसे अमृता सिंह ने उनके पिता यश जौहर के साथ 1984 की फिल्म 'दुनिया' में काम किया था।

Source: ibrahim ali khan/insta

इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू का ऐलान उनकी बहन सारा अली खान ने भी किया है।

Source: Ibrahim ali khan/insta

बता दें कि हीरो बनने से पहले ही इब्राहिम पैपराजी के बीच फेमस हैं।

Source: ibrahim ali khan/Insta

इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू की खबर जानकर अब सोशल मीडिया यूजर्स काफी एक्साइटेड हैं।

Source: ibrahim ali khan/insta

फराह खान ने हिना खान के लिए बनाया स्पेशल यखनी पुलाव