Jul 16, 2025

'आई लव यू', कैटरीना के बर्थडे पर विक्की कौशल ने ऐसे किया विश

गुंजन शर्मा

कैटरीना कैफ 42 साल की हो गई हैं।

आज यानी 16 जुलाई को उनका जन्मदिन है।

इस मौके पर विक्की कौशल ने उन्हें खास तरह से विश किया है।

विक्की ने कैटरीना के साथ अपनी और कुछ उनकी सोलो तस्वीरें शेयर कर प्यारा सा नोट लिखते हुए उन्हें I Love You कहा है।

फैंस को कैटरीना के लिए विक्की का पोस्ट काफी पसंद आ रहा है।

कैटरीना ने भी विक्की के बर्थडे पर ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, Happy Vicky Day

कपल ने साल 2021 में एक दूसरे से शादी की थी।

आज कैटरीना फिल्मों के साथ-साथ अपना बिजनेस भी चला रही हैं।

जरीन खान से धोखे से शूट कराए गए थे इंटीमेट सीन