Jul 11, 2023 Priya Sinha
हुमा कुरैशी ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि बढ़ते वजन के कारण लोग उन्हें मोटा कहते थे और सर्जरी करवाने की सलाह भी दी।
Source: iamhumaq/insta
सोनाक्षी सिन्हा को भी बढ़ते वजन के कारण कई बार ट्रोल का शिकार होना पड़ा है।
Source: aslisona/insta
परिणीति चोपड़ा ने जब बॉलीवुड में एंट्री मारी थी तब उनका वजन ज्यादा था जिसे देख लोग उन्हें एक्टिंग ना करने की सलाह देते थे।
Source: parineetichopra/insta
विद्या बालन का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। उन्हें भी अपने वजन को लेकर ट्रोल होना पड़ा है।
Source: balanvidya/insta
नेहा धूपिया जब दूसरी बार मां बनीं तब उनका वजन भी काफी बढ़ गया था जिसके चलते उन्हें ट्रोल्स का शिकार होना पड़ा।
Source: nehadhupia/insta
जरीन खान को भी लोगों ने बढ़ते हुए वजन को लेकर ट्रोल किया था।
Source: zareenkhan/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें