May 28, 2024

आज भी राज है इन सेलेब्स के तलाक की वजह, इनके इस डिसीजन से चौंक गए थे लोग

Archana Keshri

कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स हैं जिनके तलाक की वजहें आज भी रहस्य बनी हुई हैं। इनमें से कुछ सितारों के तलाक ने उनके फैंस को चौंका दिया था।

Source: raodyness/instagram

कुछ मामलों में तलाक के पीछे की वजहें आज भी अटकलों का विषय बनी हुई हैं। चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में जिनके तलाक की वजहें आज भी अज्ञात है।

Source: suzkr/instagram

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी की थी। लेकिन शादी के 14 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। उनके तलाक का कारण उन्होंने यह बताया था कि उन्हें लगता था किवे अब साथ में अच्छे नहीं है।

Source: suzkr/instagram

आदित्य चोपड़ा

आदित्य चोपड़ा ने साल 2001 में अपनी लेडीलव पायल खन्ना से शादी की। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे। लेकिन साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया। वहीं, इनके तलाक की कोई आधिकारिक वजह अभी तक नहीं बताई गई है। बाद में, साल 2014 में आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी से शादी कर ली।

Source: express-archives

आमिर खान

आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी, जिनसे 2002 में उनका तलाक हो गया। उनके तलाक को लेकर ऐसी अफवाहें थीं कि वह पहले से ही किरण राव के साथ रिश्ते में थे लेकिन उनके तलाक का असली कारण अभी भी कोई नहीं जानता। इसके बाद आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से शादी की।

Source: raodyness/instagram

लेकिन साल 2021 में ये दोनों भी अलग हो गए। आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों की बॉन्डिंग में एक निश्चित बदलाव आया था, इसलिए उन्होंने अलग होने का फैसला किया। हालांकि, दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं और अक्सर इवेंट और फैमिली फंक्शन में साथ नजर आते रहते हैं।

Source: raodyness/instagram

काका

ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर काका ने 2005 में कैरोलिन सेलिको से शादी की। दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते थे। लेकिन शादी के 10 साल बाद यानी साल 2015 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए।

Source: officialmetronome/instagram

इसके 9 साल बाद काका की पूर्व पत्नी ने तलाक की वजह यह बताई है कि वह एक पति के तौर पर 'बहुत परफेक्ट' थे, इसलिए उन्होंने ये फैसला किया।

Source: officialmetronome/instagram

इस अंदाज में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहीं जान्हवी कपूर