Jan 20, 2024
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Source: other
हाल ही में इस फिल्म का गाना 'इश्क जैसा कुछ' रिलीज हुआ था, जो उनके फैंस को काफी पसंद आया था।
Source: T-Series/YouTube
इन सबके बीच फिल्म के मेकर्स ने इस गाने की कुछ BTS वीडियो भी शेयर की है।
Source: T-Series/YouTube
इन वीडियोज में एक्टर अपनी फिटनेस को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।
Source: other
इस वीडियो को देखने के बाद पता चल रहा है कि इस फिल्म के लिए एक्टर ने काफी मेहनत की है।
Source: T-Series/YouTube
फिल्म में फिट और दमदार लुक के लिए उन्होंने 14 महीने के सख्त डाइट का पालन किया है।
Source: T-Series/YouTube
ऋतिक ने 14 महीनों तक किसी मिठाई को भी हाथ नहीं लगाया था।
Source: T-Series/YouTube
वहीं फिल्म में अपने रोल को दमदार बनाने के लिए उन्होंने कार्डियो, वर्कआउट, एक्सरसाइज, प्रोटीन रिच डाइट जैसी कई चीजों को फॉलो किया।
Source: T-Series/YouTube
वहीं, गाने की शूटिंग पूरी होने के बाद ऋतिक रोशन ने सेट पर ही हलवे और कई पकवानों का एक साथ स्वाद लिया।
Source: T-Series/YouTube
घर से भागकर की थी ‘सौगंध’ एक्ट्रेस शांति प्रिया ने शादी, खुद किया खुलासा