Mar 21, 2024
ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'वॉर 2' इस वक्त चर्चा में है। फिल्म में उनके साथ साउथ मेगास्टार जूनियर एनटीआर भी एक्शन करते नजर आएंगे।
Source: @Hrithik Roshan/FB
आयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में जापान का भी एक सीन देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि शूटिंग जापान में नहीं बल्कि मुंबई में ही हुई है।
Source: @ayan_mukerji/Insta
अंधेरी में स्थित यश राज फिल्म के स्टूडियो में जापानी मोनेस्ट्री का बड़ा सेट तैयार किया गया है।
Source: @Hrithik Roshan/FB
ऐसे में अब आइए जानते हैं इस फिल्म के सितारों की फीस के बारे में:
Source: @Hrithik Roshan/FB
जूनियर एनटीआर की ये बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म के लिए पहले खबर आई थी कि उन्होंने 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
Source: @jrntr/Insta
लेकिन बाद में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्हें 30 करोड़ रुपये फीस के तौर पर दिया गया है।
Source: @jrntr/Insta
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे मोटी रकम ऋतिक रोशन को मिली है। उन्होंने 48 करोड़ रुपये फीस ली है।
Source: @Hrithik Roshan/FB
वहीं, आयान मुखर्जी ने करीब 32 करोड़ रुपये की मोटी रकम वसूली है।
Source: @ayan_mukerji/Insta
मेहंदी लगाई, डांस किया, सामने आई पुलकित-कृति की शादी की INSIDE PHOTOS