Apr 20, 2023Priya Sinha
Source: hrithikroshanfanclub/insta
Source: hrithikroshanfanclub/insta
एक्टर ऋतिक रोशन की सुपरहीरो साइंस-फिक्शन पर आधारित फिल्म ‘कृष’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे।
Source: hrithikroshanfanclub/insta
कृष के सुपरहिट होते ही इसके दो और पार्ट बनाए गए थे और अब लोगों को ‘कृष 4’ का बेसब्री से इंतजार है।
Source: hrithikroshanfanclub/insta
राकेश रोशन ने खुद ये ऑफिशियली अनाउंस किया है कि इंडियन सिनेमा का सुपरहीरो ‘कृष 4’ जल्द ही कमबैक करने वाला है।
Source: hrithikroshanfanclub/insta
हर बार की तरह ‘कृष 4’ में भी ऋतिक रोशन ही लीड रोल में रहेंगे।
Source: hrithikroshanfanclub/insta
खबर है कि इस बार दर्शकों को अच्छाई और बुराई वाला कॉन्सेप्ट नहीं देखने को मिलेगा। ‘कृष 4’ की कहानी काफी हटकर होगी, जिसकी उम्मीद लोगों को भी नहीं होगी।
Source: jaadu_koi_mil_gaya/insta
ऋतिक ने एक बार बताया था कि हो सकता है ‘कृष 4’ में हीरो हार जाएगा और जादू का कमबैक होगा। यही नहीं, जादू भी मारा जाएगा।
Source: hrithikroshanfanclub/insta
बता दें ‘कृष 4’ में काफी ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं और हो सकता है फिल्म की एंडिंग काफी ट्रैजडी वाली हो।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें