Source: hrithikroshan/insta
Source: zorinstv/insta
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सबा आजाद इन दिनों लव कपल की लिस्ट में टॉप पर हैं।
Source: hrithikroshan/insta
ऋतिक-सबा ने अब तक अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर कुछ नहीं बोला था।
Source: sabazad/intsa
इंस्टाग्राम पर ऋतिक ने सबा को उनके नए प्रोजेक्ट की बधाई देते हुए कमेंट कर अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म कर दिया है।
Source: sabazad/intsa
दरअसल, सबा ने इंस्टाग्राम पर अपनी अगली फिल्म ‘मिनिमम’ की घोषणा की थी। ये एक शर्णार्थी इंडियन ड्रामा फिल्म है। इस पोस्ट पर ऋतिक ने कमेंट कर लिखा – ‘’हा हा, तुम इसमें शानदार नजर आओगी ऊई-ऊई!”
Source: sabazad/intsa
ऋतिक के कमेंट पर सबा ने रिप्लाई किया – “हा हा, फिंगर्स क्रॉस्ड मॉन अमॉर (मेरे प्यार)…”
Source: hrithikroshan/insta
ऋतिक-सबा की इन बातों से तो साफ पता चल रहा है कि इन दोनों के बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा जरूर है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें