अपने से 17 साल छोटी सबा आजाद के प्यार में ऋतिक रोशन, कमेंट से किया कन्फर्म 

Source: hrithikroshan/insta

Source: zorinstv/insta

लव कपल

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सबा आजाद इन दिनों लव कपल की लिस्ट में टॉप पर हैं।

Source: hrithikroshan/insta

रिलेशनशिप स्टेटस

ऋतिक-सबा ने अब तक अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर कुछ नहीं बोला था।

Source: sabazad/intsa

कमेंट से हुआ कन्फर्म

इंस्टाग्राम पर ऋतिक ने सबा को उनके नए प्रोजेक्ट की बधाई देते हुए कमेंट कर अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म कर दिया है।

Source: sabazad/intsa

क्या था कमेंट

दरअसल, सबा ने इंस्टाग्राम पर अपनी अगली फिल्म ‘मिनिमम’ की घोषणा की थी। ये एक शर्णार्थी इंडियन ड्रामा फिल्म है। इस पोस्ट पर ऋतिक ने कमेंट कर लिखा – ‘’हा हा, तुम इसमें शानदार नजर आओगी ऊई-ऊई!”

Source: sabazad/intsa

सबा का रिप्लाई

ऋतिक के कमेंट पर सबा ने रिप्लाई किया – “हा हा, फिंगर्स क्रॉस्ड मॉन अमॉर (मेरे प्यार)…”

Source: hrithikroshan/insta

दोस्ती से ज्यादा

ऋतिक-सबा की इन बातों से तो साफ पता चल रहा है कि इन दोनों के बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा जरूर है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें