Jan 13, 2024

अंडे-फिश, 6-7 बार खाना, ऋतिक रोशन ने 'फाइटर' के लिए यूं बनाई बॉडी

राहुल यादव

ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में हैं। इसे गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसमें दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में नजर आएंगी।

Source: Hrithik roshan/Insta

'फाइटर' के जरिए ऋतिक और दीपिका पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। मूवी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Source: Hrithik roshan/Insta

'फाइटर' में ऋतिक रोशन का गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने के लिए मिला है। इसके लिए एक्टर ने जबरदस्त बॉडी बनाई है।

Source: Hrithik roshan/Insta

ऋतिक की फिटनेस को लेकर ट्रेनर क्रिस गेथिन ने इंडिया टुडे के साथ बात की और उन्होंने उनका फिटनेस सीक्रेट बताया। उन्होंने बताया कि वो इसके लिए डेडिकेटेड और फोकस हैं।

Source: Hrithik roshan/Insta

क्रिस और ऋतिक पिछले 12 सालों से साथ हैं। 'फाइटर' एक्टर हर दिन एक घंटे वर्कआउट करते थे। फिटनेस ट्रेनर ने बताया कि उनके लिए ये बेहद ही मुश्किल था।

Source: Hrithik roshan/Insta

ऋतिक को डाइट को लेकर क्रिस ने बताया कि वो दिन में 6-7 बार खाते थे। साथ ही खाने में फिश और अंडे भी लेते थे। सब कुछ साथ में नहीं खा सकते थे इसलिए कुछ चीजों को वो शेक के तौर पर भी लेते थे।

Source: Hrithik roshan/Insta

'फाइटर' एक्टर वर्कआउट में दौड़ लगाते थे, एलिप्टिकल, स्पेयर मास्टर रोअर या फिर स्विमिंग करते थे। कभी-कभी ऋतिक फंक्शनल वर्कआउट भी करते थे। इसे वो करीब 30 मिनट तक ही करते थे।

Source: Hrithik roshan/Insta

ऋतिक रोशन कभी वर्कआउट मिस नहीं करते थे। वो डाइट में एग, चिकन, प्रोटीन, फिश के साथ-साथ ओट्स, किनुआ, चावल और शकरकंद लेते हैं। बहरहाल, 'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।

Source: Hrithik roshan/Insta

लोहड़ी पर दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो ट्राई करें इन एक्ट्रेसेस का पंजाबी लुक