Jun 18, 2025

लिवर की बीमारी से कैसे लड़ रही हैं सना मकबूल, खुद की इस बारे में बात

गुंजन शर्मा

सना मकबूल ने बताया कि उन्हें कुछ सालों से लिवर सिरोसिस है।

उन्होंने कहा, "मैं इसके बारे में कभी पब्लिक में बात नहीं करना चाहती थी।"

"क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि लोग मेरे लिए दुखी महसूस करें।"

सना ने कहा कि अब जब ये खबर सामने आ ही गई है तो उन्हें लगता है कि उन्हें ये शेयर करना चाहिए।

इससे लोग इस बीमारी के बारे में जागरूक हो सकते हैं।

सना की इस बीमारी के बारे में साल 2020 में पता चला था।

मगर सना इससे हिम्मत के साथ लड़ रही हैं।

13 जून को उनका जन्मदिन भी था और उनके अपनों ने इसे काफी खास बना दिया।

सना ने अपने बर्थडे की तस्वीरें भी शेयर की हैं।

शादी के बाद एक्ट्रेस लिया ब्रेक, वापसी पर बोलीं- डर लग रहा है…