Mar 31, 2024

'फर्जी' एक्ट्रेस राशि खन्ना के पास है कितनी संपत्ति, कार की कीमत कर देगी हैरान

Sneha Patsariya

राशि खन्ना इन दिनों 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

Source: @raashiikhanna/instagram

राशि खन्ना यंग पैन इंडिया स्टार हैं, उन्हें साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में काफी कम समय अपनी एक अलग पहचान बना ली है।

Source: @raashiikhanna/instagram

एक्ट्रेस का नाम फिल्म इंडस्ट्री की काफी अमीर अभिनेत्रियों में किया जाता है।

Farzi Fame Rashi Khanna

राशि खन्ना मेन रूप से अपनी फिल्मों और वेबसीरीज में काम करके बेहतरीन इनकम अर्न करती हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एड के लिए 40 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

कैकनॉलेज की रिपोर्ट के मुताबिक राशि खन्ना 55 करोड़ रुपय की मालकिन हैं।

राशि खन्ना के पास हैदराबाद में खुद का बहुत ही आलीशान घर है।

इसी के साथ एक्ट्रेस के पास ऑडी क्यू7, बीमएडब्ल्यू 520डी और रेंज रोवर वोग के साथ कई और बेशकीमती कारें हैं

करण जौहर के घर गर्लफ्रेंड संग किराए पर रहते हैं इमरान खान, 9 लाख है किराया!