Mar 29, 2024

गोविंदा के पास है कितनी दौलत? करोड़पति से बन गए अरबपति

Sneha Patsariya

गोविंदा ने एक बार फिर से राजनीति में एंट्री मारी है।

Source: @govinda_herono1/instagram

वे गुरुवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हो गए।

Source: @govinda_herono1/instagram

गोविंदा ने अपने करियर में 165 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

Source: @govinda_herono1/instagram

लेकिन काफी वक्त से एक्टर फिल्मों से दूर हैं।

Source: @govinda_herono1/instagram

वे अपनी एक्टिंग के साथ-साथ उनके डांसिंग मूव्स के लिए काफी लोकप्रिय रहे हैं।

Source: @govinda_herono1/instagram

गोविंदा ने फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाए पैसों को खूब बढ़िया इस्तेमाल भी किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो गोविंदा की कुल नेट वर्थ 170 करोड़ से ज्यादा है।

गोविंदा का कार कलेक्शन भी बहुत लाजवाब है। उनके पास फोर्ड एंडेवर और मित्सुबिशी लांसर समेत कई और लग्जरी गाड़िया हैं।

Source: @govinda_herono1/instagram

लग्जरी लाइफ जीती हैं अर्चना पूरन सिंह, करती हैं लाखों में कमाई, जानिए नेट वर्थ