May 28, 2024

1-2 नहीं शाहिद कपूर के पास है इतने घर, मुंबई में फिर खरीदा फ्लैट

Vivek Yadav

शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत इस वक्त अपने नए घर को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।

Source: @shahidkapoor/Insta

शाहिद कपूर ने मुंबई के वर्ली एरिया में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है जो ओबेरॉय 360 वेस्ट प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

Source: @mira.kapoor/Insta

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने मुंबई में एक नया घर खरीदा है जिसकी कीमत करोड़ों में है।

Source: @shahidkapoor/Insta

इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 59 करोड़ रुपये बताई जा रही है जो 5,395 स्क्वायर फीट में फैल हुआ है और इसमें तीन पार्किंग स्पेस भी है।

Source: @shahidkapoor/Insta

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने इसी महीने 24 मई को इस अपार्टमेंट का रजिस्ट्रेशन करवाया है। कपल ने 1.75 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है।

Source: @shahidkapoor/Insta

शाहिद कपूर के पास मुंबई में कई और घर हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है।

Source: @mira.kapoor/Insta

इसी बिल्डिंग में अभिनेता ने साल 2018 में भी 8,281 स्क्वायर फीट का एक अपार्टमेंट खरीदा था जिसकी कीमत करीब 55.60 करोड़ रुपये है।

Source: @mira.kapoor/Insta

शाहिद कपूर के पास मुंबई के जुहू में एक सी-फेसिंग फ्लैट है। इसके अलावा उनके पास वर्सोवा और अंधेरी में भी एक घर है। इन घरों की कीमत करोड़ों में है।

Source: @mira.kapoor/Insta

अदिति राव हैदरी का पिंक ड्रेस में नया लुक देखा क्या?