Apr 25, 2024

कितनी पढ़ी लिखी हैं विद्या बालन? जानें उनकी एजुकेशन के बारे में

Sneha Patsariya

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा विद्या बालन ने साल 2005 में आई फिल्म 'परिणीता' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था।

Source: @balanvidya/instagram

एक्ट्रेस अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं।

विद्या का जन्म 1 जनवरी 1978 को हुआ था।

उनकी स्कूलिंग मुम्बई के सेंट एंथनी स्कूल से पूरी हुई है।

हायर एजुकेशन के लिए उन्होंने पहले सेंट जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।

उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुम्बई से सोशालिजी में मास्टर डिग्री भी हासिल की।

कॉलेज के बाद, उन्होंने एक्टिंग को बतौर करियर चुना और मलायलम इंडस्ट्री में कदम रखा।

साल 1995 में उन्होंने टेलीविजन कॉमेडी शो हम पांच में 5वीं लड़की की भूमिका निभाई थी।

कितनी अमीर हैं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा