Apr 12, 2024
नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म रामायण को लेकर बज बना हुआ है।
Source: @ranbir__kapoor82/instagram
फिल्म में रणबीर कपूर राम की भूमिका में नजर आएंगे।
Source: @ranbir__kapoor82/instagram
रणबीर कपूर ने फिल्म 'सांवरिया' से फिल्मी सफर शुरू किया था।
Source: @ranbir__kapoor82/instagram
रणबीर कपूर एक्टिंग में तो माहिर हैं ही लेकिन वह पढ़ाई में भी किसी से कम नहीं हैं।
Source: @ranbir__kapoor82/instagram
रणबीर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह खुद को कपूर खानदान में सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा मानते हैं। उनको 10वीं में 56 प्रतिशत अंक मिले थे।
Source: @ranbir__kapoor82/instagram
एक्टर ने न्यूयॉर्क के ऑफ विजुअल आर्ट्स से फिल्ममेकिंग का कोर्स किया है।
Source: @ranbir__kapoor82/instagram
उसके बाद ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट से उन्होंने मेथड एक्टिंग सीखी।
Source: @ranbir__kapoor82/instagram
फिल्म स्कूल में पढ़ाई के दौरान रणबीर ने दो शॉर्ट मूवीज़ को डायरेक्ट करने के साथ ही उनमें एक्टिंग की थी।
Source: @ranbir__kapoor82/instagram
मौनी रॉय के साड़ी लुक से लें फैंशन इंस्पिरेशन