बायकॉट के 'अस्त्र' से कैसे बचेगी ब्रह्मास्त्र, यहां जानें 7 दिलचस्प बातें

Source: brahmastrafilm/insta

Sep 07, 2022

Priya Sinha

Source: brahmastrafilm/insta

फिल्म के रिलीज डेट में हुआ बदलाव

क्या आप जानते हैं कि फिल्म ब्रह्मास्त्र घोषणा के 8 साल बाद रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की घोषणा जुलाई 2014 में कर दी गई थी। करोना महामारी के कारण कई बार फिल्म के रिलीज डेट भी बदले गए हैं।

Source: brahmastrafilm/insta

5 साल चली शूटिंग

फिल्म ब्रह्मास्त्र के हर पार्ट को शानदार और दमदार बनाने के लिए फिल्म की शूटिंग करीब 5 साल चली हैं।

Source: brahmastrafilm/insta

अब तक की सबसे महंगी फिल्म

‘ब्रह्मास्त्र’ के मेकर्स के अनुसार ये देश में बनी अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी। इस फिल्म का बजट 300 करोड़ से भी ज्यादा बताया जा रहा हैं।

Source: ranbir_kapoooor/insta

पहली बार साथ नजर आएंगे आलिया-रणबीर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बड़े पर्दे पर साथ देखना भी बहुत खास होगा क्योंकि ये जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आयेंगे।

Source: brahmastrafilm/insta

ब्रह्मास्त्र से पहले नाम दिया गया था ड्रैगन

पहले इस फिल्म का नाम ‘ड्रैगन’ रखा गया था पर बाद में इसे ब्रह्मास्त्र नाम दिया गया। इसका नाम ‘ब्रह्मास्त्र’ रखने का कारण है कि इसमें जो ऊर्जा, ज्ञान और ताकत है वो प्राचीन भारत से मिलती है।

Source: ranbir_kapoooor/insta

3 पार्ट में बनेगी ‘ब्रह्मास्त्र’

फिल्म ब्रह्मास्त्र 3 पार्ट में बनेगी। ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर में जल, वायु और अग्नि तत्व की बात कही गई हैं और इस पहले पार्ट में शिवा यानी रणबीर कपूर को अग्नि तत्व बताया गया हैं। अब अगले दो पार्ट जल और वायु तत्व पर बनेंगे या नहीं ये अभी तक रहस्य है।

Source: brahmastrafilm/insta

9 सितंबर को होगी रिलीज

फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही हैं। ये फिल्म 3D और IMAX 3D में भी रिलीज होगी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

फिटनेस फ्रीक करीना कपूर ने वर्कआउट ड्रेस में कराया ग्लैमरस फोटोशूट