Feb 03, 2025

हनी सिंह ने आतिफ असलम संग किया दुबई में डिनर, तस्वीरें वायरल

Rajshree Verma

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम इन दिनों अपने दुबई में चल रहे कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

Source: @atifaslam/Insta

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट की कुछ वीडियो भी शेयर की थीं।

Source: @jasonderulo/Insta

यहां तक कि आतिफ असलम ने अपने दुबई कॉन्सर्ट में शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' का गाना भी गाया था।

Source: @atifaslam/Insta

अब आतिफ असलम को इंडियन सिंगर हनी सिंगर और अमेरिकी सिंगर जैसन डेरुलो के साथ देखा गया।

Source: @jasonderulo/Insta

दरअसल, जैसन डेरुलो ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें तीनों सिंगर एक साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Source: @jasonderulo/Insta

इस दौरान इन तीनों ने साथ में डिनर भी किया और अब इनकी फोटोज वायरल हो गई हैं।

Source: @jasonderulo/Insta

फैंस को तीनों सिंगर्स की ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही है और वह उनकी पोस्ट पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं।

Source: @jasonderulo/Insta

रितेश देशमुख ने 8 बार क्यों छुए थे वाइफ जेनेलिया के पैर?