Feb 03, 2025
पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम इन दिनों अपने दुबई में चल रहे कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
Source: @atifaslam/Insta
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट की कुछ वीडियो भी शेयर की थीं।
Source: @jasonderulo/Insta
यहां तक कि आतिफ असलम ने अपने दुबई कॉन्सर्ट में शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' का गाना भी गाया था।
Source: @atifaslam/Insta
अब आतिफ असलम को इंडियन सिंगर हनी सिंगर और अमेरिकी सिंगर जैसन डेरुलो के साथ देखा गया।
Source: @jasonderulo/Insta
दरअसल, जैसन डेरुलो ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें तीनों सिंगर एक साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Source: @jasonderulo/Insta
इस दौरान इन तीनों ने साथ में डिनर भी किया और अब इनकी फोटोज वायरल हो गई हैं।
Source: @jasonderulo/Insta
फैंस को तीनों सिंगर्स की ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही है और वह उनकी पोस्ट पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं।
Source: @jasonderulo/Insta
रितेश देशमुख ने 8 बार क्यों छुए थे वाइफ जेनेलिया के पैर?