Jun 09, 2025

हल्के रंग की साड़ी में और ये मेहंदी डिजाइन, सादगी से भरा है हिना खान का न्यू लुक

Vivek Yadav

टीवी की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। अदाकारा ने चार जून को रॉकी जायसवाल संग शादी की है।

शादी के बाद हिना खान और रॉकी को उनके फैंस खूब बढ़ाई दे रहे हैं। वहीं, हिना खान ने अपनी शादी के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की है।

इन तस्वीरों में अदाकारा लहंगे की जगह साड़ी पहनी नजर आईं जिसमें उनका सादगी भरा अंदाज देखने को मिल रहा है।

पिंक और ग्रीन कलर की हिना खान की साड़ी पर गोल्डन धागों से कढ़ाई की गई थी।

इसके साथ अभिनेत्री ने हाथों में मोटे कड़े, सादा हार और छोटा सा मांग टीका पहना है।

वहीं, हिना खान ने अपनी शादी की साड़ी पर रॉकी और हिना लिखवाया था।

हिना खान ने मेकअप भी सिंपल ही किया है। उनके चेहरे पर नेचुरल ग्लो साफ देखा जा सकता है।

इस सिंपल साड़ी में हिना खान का सादगी भरा लुक देखने को मिल रहा है। इसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

उनकी इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कॉम्प्लिमेंट्स दे रहे हैं।

नागार्जुन के बेटे ने दूसरे धर्म में रचाई शादी, रिसेप्शन में छाया कपल