रेगिस्तान में मस्ती करते दिखीं हिना खान
Source:@realhinakhan/Insta
रेगिस्तान में हिना
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपन कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो रेगिस्तान में नज़र आ रही हैं।
Source:@realhinakhan/Insta
कैप्शन
हिना खान तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा परफेक्ट मौसम, परफेक्ट लोकेशन और परफेक्ट साथी। मुझे कहना होगा कि हम काफी फोटोजेनिक थे। है ना? इजिप्ट में अमेजिंग एक्सपीरियंस रहा। बस एक लुक के साथ ये पिरामिड आपको वापस उस टाइम में ले जाएंगे। आपको इस पर विश्वास करने के इसे देखना होगा।
Source:@realhinakhan/Insta
आउटफिट
शेयर की गई तस्वीरों में हिना खान हाई राइज़ मार्बल प्रिंट वाली पैंट और स्नीकर्स के साथ ब्राइट रेड टॉप पहने नज़र आ रही हैं।
Source:@realhinakhan/Insta
मस्ती करती हिना
इस तस्वीर में हिना खान ऊंट के साथ मस्ती करते नजर आ रही हैं।
Source:@realhinakhan/Insta
हिना का अंदाज
हिना की इन तस्वीरों में पिरामिड भी नजर आ रहे हैं।
Source:@realhinakhan/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें