TRP की खातिर इन TV स्टार्स को मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता

Jul 29, 2023Priya Sinha

लोकप्रिय टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में टीआरपी के कारण हिना खान को मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

Source: therealhinakhan/insta

टीवी शो ‘पंड्या स्टोर’ में लीप को दिखाने के लिए एक्ट्रेस शाइनी दोषी को बाहर कर दिया गया।

Source: shinydoshi15/insta

‘गुम है किस के प्यार में’ की पाखी उर्फ ऐश्वर्या शर्मा अचानक से शो से गायब हो गई थी।

Source: aisharma812/insta

एक्टर गश्मीर महाजन को भी पॉपुलर शो ‘इमली’ से रातों-रात आउट कर दिया गया था।

Source: mahajani.gashmeer/insta

अनुपमा सीरियल में अनेरी वजानी भी एकदम से दिखना बंद हो गई थी।

Source: vajanianeri/insta

अब जल्द ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जय सोनी का ट्रैक मेकर्स खत्म करने जा रहे हैं।

Source: jaysoni25/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें