Jul 29, 2023Priya Sinha
लोकप्रिय टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में टीआरपी के कारण हिना खान को मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
Source: therealhinakhan/insta
टीवी शो ‘पंड्या स्टोर’ में लीप को दिखाने के लिए एक्ट्रेस शाइनी दोषी को बाहर कर दिया गया।
Source: shinydoshi15/insta
‘गुम है किस के प्यार में’ की पाखी उर्फ ऐश्वर्या शर्मा अचानक से शो से गायब हो गई थी।
Source: aisharma812/insta
एक्टर गश्मीर महाजन को भी पॉपुलर शो ‘इमली’ से रातों-रात आउट कर दिया गया था।
Source: mahajani.gashmeer/insta
अनुपमा सीरियल में अनेरी वजानी भी एकदम से दिखना बंद हो गई थी।
Source: vajanianeri/insta
अब जल्द ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जय सोनी का ट्रैक मेकर्स खत्म करने जा रहे हैं।
Source: jaysoni25/insta