उमराह करने मक्का पहुंचीं हिना खान, मां और भाई भी साथ, तस्वीरें वायरल
Mar 21, 2023Author
Source: realhinakhan/insta
22 मार्च से रमजान का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है और ऐसे में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान रमजान से ठीक पहले उमराह करने मक्का जा पहुंची हैं।
Source: realhinakhan/insta
हिना का ये पहला उमराह है जिसे वे अपनी मां और भाई के साथ पूरा करने के लिए निकल पड़ी हैं।
Source: realhinakhan/insta
हिना ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं।
Source: realhinakhan/insta
फोटो शेयर करते हुए हिना ने लिखा है - मैं अपने पहले उमराह का इंतजार कर रही हूं। बहुत ज्यादा खुश और आभारी हूं।’
Source: realhinakhan/insta
हिना यहां व्हाइट सूट और हिजाब में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Source: realhinakhan/insta
हिना ने सबसे पहले अपनी फ्लाइट टिकट और पासपोर्ट की फोटो शेयर कर ट्रैवल एजेंसी को शुक्रिया कहा।
Source: realhinakhan/insta
वहीं, इस वीडियो में वो एक कार में बैठी हुई हैं, जिसमें वे मक्का शरीफ की तरफ बढ़ रही हैं।
Source: realhinakhan/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें