Mar 03, 2025
1 मार्च, 2025 को दुनियाभर में रमजान शुरू हो गया है। इस खास मौके को एक्ट्रेस हिना खान ने भी सेलिब्रेट किया है।
Source: Hina Khan/insta
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पिछले साल से कैंसर से जूझ रही हैं और इसी बीच उन्होंने पहला रोजा किया।
Source: Hina Khan/insta
हिना पहले रोजा की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उनकी सहरी से इफ्तारी तक की फोटोज को देखा जा सकता है।
Source: Hina Khan/insta
हिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी रमजान की तस्वीरों को शेयर कर लिखा, 'रमजान मुबारक, कैसी लग रही हूं। पहला दिन सहरी से इफ्तारी तक खूबसूरत सफर... अल्हम्दुलिल्लाह।'
Source: Hina Khan/insta
इसके साथ ही हिना खान ने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा, 'दुआ में याद रखिएगा।' एक्ट्रेस ने हाल ही में बड़ी सर्जरी के बाद आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की थी।
Source: Hina Khan/insta
हिना खान ने हाल ही में एक इवेंट में मीडिया से बात करते हुए अपना हेल्थ अपडेट दिया था कि उनकी कीमोथेरेपी पूरी हो गई है।
Source: Hina Khan/insta
एक्ट्रेस की मानें तो उन्होंने कहा था कि वो अब इम्यूनो थेरेपी ले रही हैं। हिना ने कहा था कि अब सब ठीक है, जिसके बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली।
Source: Hina Khan/insta
‘भगवान के आगे हाथ जोड़ता हूं’, मां की ख्वाहिश को लेकर क्या बोले विक्की जैन?