Jun 28, 2024

हिना खान से पहले ये सेलेब्स भी झेल चुकी हैं ब्रेस्ट कैंसर का दर्द, सभी ने जीत ली थी ये जंग

Archana Keshri

टीवी एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जूझ रही हैं। उनका कैंसर थर्ड स्टेज पर है। बीमारी का पता चलते हीं एक्ट्रेस ने तुरंत ही अपना इलाज भी शुरू करवा दिया है। एक्ट्रेस ने अपने फैंस को इस मुश्किल वक्त में भी हिम्मत दिखाई है और कहा है कि वो मजबूती के साथ कैंसर से जंग लड़ेंगी।

Source: realhinakhan/instagram

हालांकि, हिना इकलौती ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ हो। अब तक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कई महिलाएं इस दर्द से गुजर चुकी हैं। चलिए जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने ब्रेस्ट कैंसर का सामना किया और इसे मात दी है।

Source: realhinakhan/instagram

ताहिरा कश्यप

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी, फिल्ममेकर और राइटर ताहिरा कश्यप भी ब्रेस्ट कैंसर का दर्द झेल चुकी हैं। साल 2018 में उन्हें इस कैंसर का पता लगा था। वो मजबूती के साथ इस कैंसर से लड़ीं और मात दी।

Source: tahirakashyap/instagram

महिमा चौधरी

'परदेस' फेम एक्ट्रेस महिमा चौधरी को भी ब्रेस्ट कैंसर था। साल 2022 में उन्होंने यह जानकारी दी थी कि वे कैंसर की जंग लड़ रही हैं। हालांकि अब उन्होंने इलाज के बाद इस बीमारी पर जीत हासिल कर ली है।

Source: mahimachaudhry1/instagram

मुमताज

70 की दशक की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज भी कैंसर से गुजर चुकी हैं। साल 2002 में मुमताज को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। हालांकि कई कीमो सेशन्स के बाद उन्होंने इससे जंग जीत ली।

Source: mumtaztheactress/instagram

हमसा नंदिनी

तेलुगू एक्ट्रेस हम्सा नंदिनी को 2021 में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। उन्हें भी स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। हालांकि वह इससे लड़ीं और उन्होंने जंग जीत ली।

Source: ihamsanandini/instagram

बारबरा मोरी

फिल्म 'काइट' में ऋतिक रोशन के साथ नजर आ चुकी एक्ट्रेस बारबरा मोरी भी ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो चुकी हैं। उन्हें 29 साल की उम्र में पता चला था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। शुरुआती दौर में ही पता चल जाने के कारण वह पूरी तरह से ठीक हो गई थीं।

Source: delamori/instagram

छवि मित्तल

साल 2022 में पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल को पहली स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। इसका पता चलते ही एक्ट्रेस ने तुरंत इलाज करवाया और सर्जरी करवाकर अब वो कैंसर फ्री हो चुकी हैं।

Source: chhavihussein/instagram

शगुफ्ता अली

बॉलीवुड और टेलीविजन एक्ट्रेस शगुफ्ता अली भी ब्रेस्ट सर की थर्ड एडवांस स्टेज की सर्वाइवर हैं। उन्होंने कई सालों तक कैंसर की जंग लड़ी थी।

मॉडर्न हुए ‘पंचायत 3’ के फुलेरावासी, रंल बिरंगे अंदाज में दिखे प्रह्लाद चा से प्रधानजी तक